कहा जाता है कि शादी हमारे जीवन का सबसे अंतिम पड़ाव होता है और हमारे बड़े बुजुर्ग का भी यही मानना है. वह हमेशा कहते हैं कि अगर हमें सफलता चाहिए तो हमें सर्फ अपने कैरियर के लिए सोचना चाहिए.
सैफ अली खान और अमृता सिंह
सैफ अली खान ने अपनी पहली बीवी अमृता सिंह के साथ 1991 में शादी की और फिर 2004 में एक दूसरे से अलग हो गए. सैफ अली खान अलग होते ही थोड़े दिनों के बाद उन्होंने करीना कपूर से शादी कर ली और आज वह एक बेटे के बाप भी है जिसका नाम तैमूर है.
दिलीप कुमार और सायरा बानो
ट्रेजेडी का राजा दिलीप कुमार सायरा बानो से 22 साल की उम्र में शादी की जब सायरा बानो खुद ही 21 साल की थी. इनका लवस्टोरी बिल्कुल राजा रानी की कहानियों की तरह है. आज 50 साल शादी होने के बावजूद भी इनके बीच का प्यार कम नहीं हुआ है.
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया नहीं राजेश खन्ना के साथ 16 साल की उम्र में शादी किया. फिल्म इंडस्ट्री में जाने माने एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने बहुत से काम किए. लेकिन शादी होते ही डिंपल कपाड़िया ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और वह अपने घर परिवार को संभालने में जुट गई.
वह लोग एक दूसरे के साथ ज्यादा दिन तक तो नहीं रह पाए लेकिन उनका लव स्टोरी आज भी मिसाल के तौर पर दी जाती है और इन्होंने साबित किया कि प्यार से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
आमिर खान और रीना दत्ता
आमिर खान ने 21 साल की उम्र में रीना दत्ता से शादी की. टीनएज के उम्र में प्यार करके ,शादी करने के बाद एक दूसरे से अलग होकर के भी अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं.
सत्यदीप मिश्रा और अदिति राव
अदिति ने सत्यदीप से 2009 में शादी की जब वह खुद ही 21 साल की थी. दोनों एक दूसरे से 2013 में अलग हो गया इसके बावजूद आदित्य ने यह बताया की प्यार का मतलब सिर्फ फिल्म और प्रोफेशन ही नहीं होता है.
हिमालय दसानी और भाग्यश्री
भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया में काम किया. उसके बाद वह किसी भी फिल्म में नहीं नजर आए कारण यह था कि उसने हिमालय दसानी के साथ शादी कर लिया जब वह 19 साल की थी. आज वह लोग पति पत्नी के रूप में अपना जीवन खुशहाली से जी रहे हैं और एक अच्छे माता पिता बनने का फर्ज भी निभा रहे हैं.
शर्मन जोशी और प्रेरणा चोपड़ा
शर्मन जोशी ने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से 21 साल की उम्र में शादी किया. शर्मन जोशी ने हमेशाअपने कामों से बताया कि हमारे जीवन में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए वह हमेशा एक-दूसरे को मैनेज करके चलते हैं. आज इन दोनों के तीन बच्चे हैं.
शाहरुख खान और गौरी खान
शाहरुख खान ने गौरी खान से प्यार करके उससे शादी की, जब गौरी खान 25 साल की थी. इंटर कास्ट मैरिज करके इन दोनों ने यह बताय कि प्यार से बढ़कर कोई भी धर्म और जाति नहीं होता है. आज यह दोनों अपना जीवन बहुत अच्छे से जी रहे हैं और इनके तीन बच्चे भी हैं जिनसे यह दोनों बेहद प्यार करते हैं.
ऋषि कपूर और नीतू सिंह
ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने एक-दूसरे से तब शादी किया जब नीतू सिंह 22 साल की थी. ऋषि कपूर नीतू सिंह को 14 साल की उम्र से डेट कर रहे थे. ऋषि कपूर बहुत ही बड़े खिलाड़ी आदमी थे और एक खेल की वजह से ही नीतू सिंह ऋषि कपूर के प्यार में पड़ गई.
इमरान हाशमी और प्रवीण साहनी
इमरान हाशमी के रोज देख करके हर आदमी इनके बारे में गलत धारणाएं रखता है लेकिन यह वही इंसान है जिन्होंने अपनी बीवी से कब शादी किया जब उनकी बीवी प्रवीण 25 साल की थी. इतनी अजीबोगरीब फिल्मों में रोज करने के बावजूद आज भी इमरान हाशमी अपनी बीवी से बहुत प्यार करते हैं.