Surveen chawla बॉलीवुड की मेरी Favourite Actress में से एक है और खासतौर पर surveen पर फिल्माया गया रोमांटिक गाना सावन आया है मुझे बेहद पसंद है हो सकता है लोगो को इस बात की परेशानी हो कि इस गाने और कुछ फिल्मो के लिए surveen ने स्किन शो किया है लेकिन यह कहना गलत है क्योंकि अगर कोई नई आने वाली एक्ट्रेस यह सब करती है तो हम कहते है फला लड़की तो बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए यह कर रही है जबकि अगर कोई पुरानी एक्ट्रेस यह सब करे तो हम कहते है कि ठीक है |
यह बस केवल लोगो का दोगलापन ही है बाकि मेरे ख्याल से सुरवीन के पास अच्छी बॉडी है और अगर वो कहानी के लिहाज से या अगर किसी भी लिहाज से कुछ करती है तो ज्यादा ज्यादा आप यह कर सकते है कि आप उन्हें नहीं देखें जबकि आप देखते भी है उसके बाद ‘कुछ भी कुछ भी‘ कहते है खैर मेरे ख्याल से सुरवीन एक बेहतरीन अभिनेत्री है तो चलिए आज टीवी सीरियल करते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली surveen chawla के बारे में कुछ और बात करते है और उनकी life story पर कुछ चर्चा करते है.
Actress Surveen Chawla Biography In Hindi
Early life and info: पंजाब के चंडीगढ़ में 16 July 1984 को जन्म लेने वाली surveen एक पंजाबी परिवार से बिलोंग करती है और surveen के पिता का खुद का बिज़नस है बचपन से डॉक्टर बनने का ख्वाब देखेने वाली सुरवीन ने 12th में जाने किस वजह से कॉमर्स लिया लेकिन ग्रेजुएशन की और बाद मुंबई आ गयी |
मुंबई में शिफ्ट होने के बाद surveen ने सबसे पहले बालाजी टेलेफिल्म्स के लिए एक serial के लिए ऑडिशन दिया और एक पंजाबी फिल्म “ धरती” में काम करते हुए उन्होंने कई सारी फिल्मे की जिसमे से “ हेट स्टोरी 2 “ भी प्रमुख है और इस फिल्म को करने के बाद यह भी सुनने में आया कि फिल्म में दिए गये इंटिमेट सीन्स की वजह से सुरवीन के घरवाले उनसे अच्छे खासे नाराज है लेकिन surveen के अनुसार ऐसा कुछ नहीं है यह केवल अफवाहे ही है |
उसके अलावा surveen chawla ने साजिद खान की हिम्मतवाला में एक आइटम नंबर भी किया है | सुरवीन चावला ने ‘कहीं तो होगा के अलावा’ कसौटी जिंदगी की, काजल, एक खिलाड़ी एक हसीना (डांस शो), कॉमेडी सर्कस के सुपर स्टार आदि में भी काम किया है। पंजाबी फिल्म धरती के असावा उन्होंने परमेश पानवाला (कन्नड़) जो उनकी पहली फिल्म थी , राजू महाराजू (तेलगु), हम तुम और शबाना (हिंदी) , हेट स्टोरी 2 में भी काम किया है.
Personal life and affairs: पर्सनल जिदंगी की बात करें तो surveen अभी भी सिंगल ही है और अपने करियर में बिजी होने के कारण अभी किसी को भी डेट करने के लिए उनके पास समय नहीं है | हालाँकि उनके नाम को अपूर्व अग्निहोत्री जो कि एक टीवी एक्टर है और गौरव चोपड़ा के साथ कई बार जोड़ा गया है. Surveen को हम लोग भले ही उनके रियल name से जानते है लेकिन उन्हें घर में लोग या उनके खास दोस्त ‘ बेबी, मोटू‘ के नाम से भी बुलाते है |
Facts about suvreen: से इंग्लिश में ग्रेजुएशन करने वाली surveen सिंगिंग और ड्राइविंग करने के बेहद शौक है और परेश रावल और अमिताभ बच्चन को अपने पसंदीदा actors में शुमार करती है | वैसे चूँकि सुरवीन एक हिन्दू फॅमिली से बिलोंग करती है और वो न तो ड्रिंक करती है और न ही सिगरेट पीती है न केवल वो पंजाबी फिल्मो में अपने अभिनय के लिए जानी जाती है बल्कि साथ ही hindi, tamil और कई साउथ इंडियन मूवीज में उन्होंने काम नहीं किया है |