सदियों से पश्चिम को भारतीय सभ्यता और संस्कृति प्रभावित करती आयी है। ‘योग’ इस बात का सबसे बड़ा मिसाल है। योग आज दुनिया के बहुत से देशों में लाइफ़स्टाइल का एक मुख्य हिस्सा बन चुका है। समस्त हॉलीवुड इंडस्ट्री स्टार्स ‘योग’ और ध्यान के द्वारा अपनी स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं।
ऐसे में हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सलमा हायेक ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ‘योग’ और ‘मां लक्ष्मी’ को लेकर कुछ ऐसा लिखा है, जो काफी ख़ूबसूरत है। सोशल मीडिया पर सलमा हायेक की यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है।
सलमा हायेक ने माँ लक्ष्मी का फोटो शेयर कर लिखा प्रेरणा देने वाली
दरअसल, एक्ट्रेस सलमा हायेक ने ‘लक्ष्मी जी’ को अपनी अंदर की सुंदरता की प्रेरणा देने वाला कहा है। सलमा हायेक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखी. जब कभी भी मैं अपनी अंदर की सुंदरता से जुड़ना चाहती हूं तो मैं लक्ष्मी जी को ध्यान करके योग करती हूं, जो की हिंदू धर्म में धन, सुंदरता, माया, सौभाग्य, प्रेम, समृद्धि और आनंद का एक प्रतीक मानी जाती हैं।
लक्ष्मी जी छवि मुझे काफी आनंद देती है और आपकी अंदर की सुंदरता का सबसे महान द्वार आनंद ही है। एक्ट्रेस सलमा हायेक ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट को अपनी मातृ-भाषा मैक्सिकन में भी लिखा है, केवल इतना ही नही उन्होंने इस पोस्ट के साथ मां लक्ष्मी जी की एक फोटो भी शेयर किया है।
सलमा हायेक का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सलमा हायेक के इस पोस्ट को 85 हज़ार से अधिक यूज़र्स ने लाइक किया हैं। बॉलीवुड फ़िल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर करके लिखा- लगता है कि सलमा हायेक अभी तक जेएनयू, अरबन नक्सलों या जाधवपुर गैंग से मिली नहीं हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने सलमा हायेक के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- ज़बरदस्त।
सलमा हायेक मैक्सिकन-अमेरिकन फ़िल्म एक्ट्रेस (American-Mexican film actress) हैं, जो अपनी ख़ूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। 2020 में सलमा हायेक हॉलीवुड फ़िल्म ‘द रोड्स नॉट टेकन (The Road Not Taken)’ और ‘लाइक ए बॉस (Like a Boss)’ में नज़र आ चुकी हैं।
अधिकांश लोग सलमा हायेक को उनकी 2003 की हॉलीवुड फ़िल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मैक्सिको (Once Upon a Time in Mexico)’ के लिए पहचानते हैं, इस फ़िल्म में हॉलीवुड एक्टर एंटोनियो बेंडरास (Antonio Banderas) मुख्य भूमिका में थे।