भले ही रणबीर कपूर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही हो, लेकिन इस फिल्म के दम पर वह लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन जरूर बन बैठे। पहली ही फिल्म में तौलिये वाला दृश्य कर उन्होंने लड़कियों को अपना दीवाना बनाने में सफलता पाई थी। यही वजह है कि आज भी उनसे फिल्म के तौलिये वाले दृश्य की चर्चा जरूर की जाती है। यहां तक कि इस दृश्य ने निर्माता-निर्देशकों को भी अपना मुरीद बनाया हुआ है।
इस कड़ी में राजकुमार संतोषी का नाम भी आता है। संभवत: रणबीर के उन्हीं दिनों की याद में उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में फिर से तौलिये वाला दृश्य रखा है। इस दृश्य को हाल ही में शुरू हुए फिल्म के प्रोमो में देखा जा सकता है। अंतर सिर्फ इतना है कि फिल्म ‘सांवरिया’ में रणबीर ने ‘जब से तेरे नैना’ गाना गाते हुए तौलिया सरकाया था, तो राजकुमार संतोषी की इस कॉमेडी फिल्म में इसे वह अलग तरह से करते नजर आ रहे हैं।
वह इस फिल्म में बेफिक्र और मस्त युवा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें उनका साथ दे रही हैं कैटरीना कैफ। इसे देखते हुए कह सकते हैं कि बचना ए हसीनो, रणबीर फिर दिल चुराने आ रहे हैं।
बिग बी ने की रनबीर की तारीफ
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर रनवीर कपूर की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि रनबीर ने काफी कम समय में काफी बेहतरीन तरीके से अपना करियर संवारा है। उन्होंने फिल्म के सेट पर रनबीर और अपनी मुलाकात के बारे में भी काफी कुछ ब्लॉग पर लिखा है। उन्होंने फिल्म ब्लैक के दौरान रनबीर के असिस्टेंट के तौर पर काम करने की भी तारीफ की है।
बिग बी ने लिखा है कि रनबीर जब संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट थे तो वह सोच भी नहीं सकते थे कि एक दिन रनबीर इन ऊंचाई पर होंगे और हर एक का दिल जीत लेंगे। उन्होंने काफी अच्छे ढंग से ब्लैक में रानी मुखर्जी के बचपन का किरदार निभानेवाली बच्ची आयशा को ट्रेनिंग दी थी।
रनबीर और सोनम साथ में संजय को असिस्ट कर रहे थे और आज यह दोनों स्टार पुत्र-पुत्री खुद स्टार है। यह देखना काफी सुखद है कि किस तरह नई पीढ़ी बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहे हैं।
दीपिका के फॉलोअर नहीं हैं रणबीर
रणबीर कपूर काफी चूजी हैं। फिल्मों के साथ ही अन्य बातों में वे काफी चूजी हैं। लेकिन जब अपने प्रशंसकों के साथ बात करने की बारी आती है तो वे काफी उदारता बरतते हैं।
इसका नमूना साशल नेटवर्किग साइट ट्वीटर पर देखने को मिलता है। इस सोशल नेटवर्किग साइट पर रणबीर केवल प्रशंसकों ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के अन्य सेलिब्रेटियों के साथ भी इसके जरिए जुड़े हैं।
लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने दीपिका को अब तक फॉलो नहीं किया है। जबकि उन्होंने मल्लिका, प्रीति जिंटा और सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियों के साथ जुड़े हैं। लगता है रणबीर अपने प्यार दीपिका को भूल गए हैं।
वहीं दीपिका ट्वीटर पर रणबीर को लगातार फॉलो करती हैं। वैसे रणबीर की पसंद को भी मानना पड़ेगा। उन्होंने जिस तरह से मल्लिका, प्रीति व सोनम को फॉलो किया है कहीं दीपिका के सामना कोई नई मुसीबत न खड़ी हो जाए।
रणबीर बनेंगे निर्देशक
अभिनय के क्षेत्र में फूंक-फूंक कर कदम रख रहे रणबीर कपूर आरके बैनर के लिए फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं। वह कहते हैं, ‘मैं अपने परिवार के बैनर तले फिल्म बनाना चाहूंगा। इसके पहले मैं निर्देशक की जिम्मेदारी उठाऊं, मैं चाहता हूं कि अभिनय के क्षेत्र में पहचान बना लूं।’
गौरतलब है कि फिल्म ‘वेक अप सिड’ को मिल रही प्रतिक्रिया से रणबीर उत्साहित हैं और भविष्य में ऐसी ही अच्छी फिल्में करना चाहते हैं।