व्हीलचेयर पर रितिक: ऋतिक रोशन की हो गई ऐसी हालत?

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
घबराइए नहीं, रितिक को चोट नहीं आई है और वे सही-सलामत हैं। दरअसल रितिक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुजारिश’ में अपने किरदार की तैयारी के लिए घर में व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

wheelchair hritik rosan

यह जगजाहिर तथ्य है कि रितिक रोशन गजब के परफेक्शनिस्ट हैं। ‘कोई मिल गया’ में एक अल्पबुद्धि शख्स, ‘क्रिश’ में सुपर हीरो और ‘जोधा अकबर’ में मुगल शासक के किरदार को बखूबी निभाकर वह इस बात को साबित भी कर चुके हैं।

इस बार उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुजारिश’ में व्हीलचेयर पर निर्भर एक व्यक्ति का मुश्किल किरदार अपने हाथ में लिया है। फिल्म के किरदार को गहराई देने के लिए इन दिनों वह अपने घर में भी व्हीलचेयर पर ही नजर आ रहे हैं।

एक नजदीकी सूत्र के अनुसार रितिक को लगता है कि ‘गुजारिश’ का किरदार उनके द्वारा अब तक निभाए गए किरदारों में सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। किसी कलाकार के लिए पूरी फिल्म में बैठे-बैठे एक्टिंग करना आसान काम नहीं है। साथ ही आपको पीड़ित व्यक्ति के हाव-भाव और भावनाओं को भी इस तरीके से जाहिर करना है कि वह उसका कैरीकेचर न लगे।

hrithik roshan
hrithik roshan

अपने इस किरदार की तैयारी के वास्ते रितिक ने अपने घर पर भी काफी वक्त व्हीलचेयर पर गुजारना शुरू कर दिया है। वह घर में अक्सर व्हीलचेयर पर ही घूमते रहते हैं। व्हीलचेयर पर बैठकर पढ़ने और खाने के अलावा वे अपने बच्चों के साथ खेलते भी रहते हैं।

सूत्र ने आगे बताया कि रितिक घंटांे व्हीलचेयर पर बैठकर आईने के सामने प्रैक्टिस करते हैं। यहां तक कि सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्त भी वह व्हीलचेयर के इस्तेमाल की कोशिश करते हैं। हालांकि इस पूरे मसले पर बात करने के लिए रितिक मौजूद नहीं थे। जब उनके पिता राकेश रोशन से इस बाबत संपर्क किया गया तो उन्होंने भी इस बात पर चुप रहना ही बेहतर समझा। उन्होंने न तो इस खबर की पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया।

إرسال تعليق

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.